स्वरांजली....शब्दों की गूँज

शब्द शस्त्र को परास्त करें, शब्द बिना अस्त्र ही वार करें शब्द दुश्मन को यार करें, आओ मिल कर हम इन शब्दों की गूँज इस बार करें #स्वरा #SKG

Breaking

Sunday, September 16, 2018

रागिनी जी द्वारा सप्तरंग-8 में रचना✍


शीर्षक:-कौन है...जिसमें कमी नहीं.... !!
★★★
....................
कौन है जिसमें कमी नहीं है
समन्दर के पास मीठा पानी नहीं है
हवाओं में अब वो महक नहीं है
पेड़ कटने से वो हवा नहीं है
जहां में अब मोहब्बत नहीं है......

कौन है जिसमें कमी नहीं है
रहने को अब वो ज़मीं नहीं है
स्वर्ग ज़मीं पर बसता था जहाँ
अब वहाँ प्यार की नमी नहीं है
किसी घर में अब सुकून नहीं है

कौन है जिसमें कमी नहीं है
कोशिश करने से ज़मीं पर स्वर्ग दूर नहीं
है....
.
.....
#स्वरा
★★★
©
कवयित्री:-रागिनी जी✍

No comments:

Post a Comment