स्वरांजली....शब्दों की गूँज

शब्द शस्त्र को परास्त करें, शब्द बिना अस्त्र ही वार करें शब्द दुश्मन को यार करें, आओ मिल कर हम इन शब्दों की गूँज इस बार करें #स्वरा #SKG

Breaking

Monday, October 22, 2018

शिवांशी जी द्वारा सप्तरंग-9(समय की परिभाषा) में रचना✍


शीर्षक:-समय की परिभाषा... !!
★★★
....................
समय को परिभाषित करना आसां नही

समय ही वो गुरु है 
जो सारे सबक सिखाता है 

समय की धारा बड़ी प्रबल है 

जो समय के साथ न चल पाया 
रह जाता वो पीछे है ।

जिसने की समय के साथ मन मानी 
फिर समय सबक सिखाता है 

समय सीमा में रह कर हमें 
इसका सदुपयोग करना है ।
......
#स्वरा
★★★
©
रचनाकार [{कवयित्री/कवि }]:- शिवांशी जी✍

No comments:

Post a Comment